
24 घंटे में मणिमहेश में चढ़ा साढे पांच लाख का चढ़ावा.
रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान इस वर्ष मणिमहेश यात्रियों ने दिल खोल कर भगवान शिव को अर्पित किया है.मणिमहेश यात्रियों ने मात्र राधाष्टमी स्नान के चौबीस घंटों में शिव पूजा स्थल पर पांच लाख पचपन हजार चार सौ उनसठ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया.प्रशासन इस राशी को गिन कर इसके हिस्सेदारों में बांटेगा.जिसमें आधा हिस्सा…