प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने भरमौर क्षेत्र के विकास कार्यों पर स्थानीय प्रशासन को दिए दिशा निर्देश

रोजाना24 : प्रधान सचिव राजस्व, कृषि व जनजातीय विकास विभाग ओंकार शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भरमौर उपमंडल के विकास कार्यों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करें और प्रदेश व  केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं |

भरमौर में विकास कार्यों को लेकर की गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस कोविड-19के चलते जिला के अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा इस क्षेत्र में संक्रमण का प्रभाव ना होना जिला व स्थानीय प्रशासन के प्रभावी कदमों का ही नतीजा है जो कि एक सराहनीय कार्य है|

 बैठक में प्रधान सचिव ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग के द्वारा करवाए जा रहे  मुख्य कार्यों का भी ब्योरा तलब किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को तेज गति प्रदान करें |

 कृषि, बागवानी व पशुपालन से जुड़े हुए किसानों और वागबानो  को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए बल देते हुए कहा कि ये क्षेत्र रसायनिक खादों और कीटनाशकों के उपयोग से अधिकांश रूप से अछूता रहा है लिहाजा कृषि व बागवानी विभाग इस क्षेत्र के लिए व्यवहारिक व बुनियादी जरूरतों को मध्य नजर रखते हुए कार्य योजना तैयार कर जागरूक करें और लोगों को अधिक से अधिक सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से लाभान्वित करें ताकि यहां की  पैदावार को अलग से पहचान मिल सके और लोगों की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ बन सके |

 निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भवन जब तक बनकर तैयार ना हो जाए,  बच्चों को आ रही समस्या को  मध्य नजर रखते हुए उन्हें अन्य भवन में स्थानांतरित करने की भी उन्होंने बात कही,  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह को निर्देश दिए कि इसके लिए  भरमौर में वैकल्पिक भवन की व्यवस्था देखी जाए |

बैठक के दौरान उन्होंने भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन शैक्षणिक भवनों के कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की| इस दौरान उन्होंने एसडीएम भरमौर मनीष सोनी को हड़सर लैंडस्लाइड के प्रभावित परिवारों को जल्द उचित मुआवजा देने के भी निर्देश दिए | ग्राम पंचायत कुगती में चूंरी प्रजाति की गाय के गर्भाधान के लिए पशुपालन विभाग को याक उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए | प्रशासन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भरमौर चौरासी मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाई जाए, इस दौरान उन्होंने श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते अगस्त माह में यात्रा का  स्वरूप  प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही तय किया जाएगा   |

 बैठक में उप निदेशक  कृषि विभाग चंबा डॉ सुरेश शर्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा ओम प्रकाश अहीर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग रजनीश ओंकार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित शर्मा, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज, तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद, थाना प्रभारी नितिन चौहान, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान व कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे |