रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के प्रसिद्ध मणिमहेश शिखर के प्रथम दर्शन स्थल लाहल नामक स्थान पर प्रतिष्ठित शिव प्रतीमा को एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने कुछ माह पूर्व खंडित कर दिया था.जिसके बाद से खाली पड़े इस स्थान पर भगवान शिव की प्रतिमा को लाहल गांव कुछ शिव उपासकों ने नई प्रतिमा पूजा विधि से स्थापित कर दी है. गांव के अश्वनी,सोनू व विकसित ठाकुर ने आज मणिमहेश प्रथम दर्शन स्थल पर कन्या पूजन करवा कर मूर्ति स्थापित कर दी.अश्वनी ठाकुर ने कहा कि यहां से मणिमहेश शिखर के प्रथम दर्शन होते हैं जिस कारण यह स्थान भी वशिष्ठ है.वर्षों से लोग यहां पहुंचने के बाद यहां रुक कर मणिमहैश के दर्शन करते हैं.वहीं जो लोग मणिमहेश की चढ़ाई न कर पाने के कारण निराश लौटते हैं उनके लिए भी यहां से मणिमहेश दर्शन का सौभाग्य मिल जाय है.
गौरतलब है कि इस स्थान पर दो बार शिव प्रतिमा खंडित हो चुकी है. तो लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मंदिर की सुरक्षा के लिए भी कुछ व्यवस्था की जाए.