जब तक सरकार न कहे,मंदिरों में न जाएं श्रद्धालु – प्रधान ग्रा.पं.कुगति

File photo

रोजाना 24,चम्बा : कोराना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा मंदिरों के द्वार बंद रखने के बावजूद लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं.जनजातीय क्षेत्र भरमौर धार्मिक स्थानों व मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है लेकिन कर्फ्यू के बावजूद लोग सरकार ने निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं.जनजातीय क्षेत्र भरमौर के प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर कुगति व भरमाणी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है.विशेषकर रविवार के अवकाश पर इन मंदिरों में बहुत से लोग पूजा के लिए पहुंच रहे हैं.

जिला व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के आवाजाही से स्थानीय लोग कोरोना संक्रमण को लेकर काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.भरमाणी में हर रविवार को काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं हालांकि पुलिस ने एक दो बार इन्हें यहां से खदेड़ा भी है.लेकिन बावजूद इसके लोग मंदिरों में पहुंचे ही जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत कुगति की प्रधान रीना शर्मा ने कहा कि उनकी पंचायत में स्थित प्रसिद्ध कार्तिक मंदिर में भी जिला व बाहर के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो स्थानीय लोगों को कोरोना के खतरे में डाल रहे हैं .उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना का खतरा टल नहीं जाता वेे मंदिरों का रुख न करें.उन्होंने कहा कि मंदिर अभी श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले गए हैं.

एसएचओ  नितिन चौहान ने कहा कि उन्होंने मंदिरों के आस पास लोगों के एकत्रित न होने देने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी है.मंदिरों में लोगों का जमावड़ा नहीं होने दिया जा रहा है.