रोजाना24,ऊना : जिला ऊना में कोरोना की रोकथाम के लिए उपायुक्त संदीप कुमार ने पत्र लिखकर समस्त व्यापारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी व्यापार मंडलों को लिखे इस पत्र में डीसी ऊना ने कहा कि मास्क व गल्ब्स का इस्तेमाल आवश्यक है। दुकान के आगे सामान न सजाएं ताकि ग्राहकों को उचित जगह मिल पाए।पत्र में उन्होंने लिखा है कि दुकानदारों का दायित्व है कि वह एक समय में 5 से अधिक ग्राहकों को एक समय पर दुकान के अंदर दाखिल होने से रोकें व बॉडी डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। सभी आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें तथा फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर दुकान बंद करके तुरंत स्वास्थ्य जांच कराएं। इसके अलावा व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बार-बार हाथों को साबुन से साफ करें।