बरसात उतरने से पूर्व शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को करें दुरुस्त – उपायुक्त ऊना

रोजाना24,ऊना : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज ऊना के वार्ड नंबर 10 में बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष अमरजोत बेदी, पार्षद सलिंदर पाल, अनंतवीर सिंह, एसडीओ आरडी शर्मा तथा जेई नगर परिषद राजेंद्र सैणी उपस्थित रहे।उपायुक्त ने कहा कि मॉनसून आने वाला है, ऐसे में ड्रेनेज की साफ-सफाई का कार्य समय रहते कर लिया जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने वार्ड नंबर 10 में ड्रेनेज के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने फ्रैंड्स कॉलोनी में भी ड्रेनेज व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि बरसात के दिनों में इस इलाके में भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए समय रहते साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए।