रोजाना24ः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य बना रखा है लेकिन इसके बावजूद दर्जनों लोग बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमते दिख जाएंगे. कर्फ्यू ढील के दौरान बहुत से लोग खरीददारी करने करने बाजार में निकल रहे हैं.इसमें ऐसे किशोरों की संख्या बहुत अधिक है जिन्हें बाजार से कुछ खरीदने के बजाए केवल घूमने निकलते हैं. ऐसे कई किशोर हो या किशोरियां, मास्क से दूरी बनाए हुए हैं.मास्क न पहनने वालों में ज्यादा संख्या महिलाओं की है जबकि पुरुष वर्ग मास्क पहनने को गम्भीरता से ले रहे हैं.
आम तौर पर देखा जाता है कि युवक बाईक राईड के दौरान हैलमेट बाजू पर लटकाए रहते हैं और जब भी पुलिस दिखती है तो वे इसे सिर पर पहन लेते है ठीक वैसे ही कुछ लोग मास्क से मुंह ढकने के बजाए उसे ठोडी पर लटकाए देखे गए.जब भी कोई पुलिस कर्मी दिखता तो वे मुंह ढक लेते अन्यथा मास्क उनकी ठोडी पर ही लटका रहता है।
गौरतलब है कि दूसरे लाॅकडाउन के दौरान सैकड़ों लोग भरमौर सहित चम्बा जिला के विभिन्न उपमंडलों में पहुंच चुके हैं जो कि प्रदेश या जिला से बाहर से आए हैं।ऐसे में अगर एक संक्रमित व्यक्ति अनजाने में भी बाजार में बिना मास्क के किसी अन्य को संक्रमित कर गया तो स्थिति गम्भीर बन सकती है।
पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि पुलिस कर्मी सब लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए निर्देशित कर रही है.लोगों को मास्क पहनने के लिए पुलिस कर्मी लगातार गश्त करके निरीक्षण कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि लोगों ने मास्क न पहनने वालों को अब कानूनी रूप से दंडित भी किया जाएगा.आदेशों की अवहेलना करने वालों को जुर्माने के साथ सजा भी दिलवाई जाएगी.
रोजाना 24 सब नागरिकों से आहवान करता है कोरोना वायरस के फैलाव को रोकनेे के लिए मास्क पहनना जरूरी है पुलिस हर व्यक्ति पर नजर नहीं रख सकती इसलिए हर नागरिक को सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनने की अ्निवार्यता को समझना होगा।