पंचायत सचिवों,जीआरएस कर्मियों ने एक दिन का वेतन कटवाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी 1,48,404 रुपये की सहायता।

रोजाना24,चम्बाः विकास खंड भरमौर के पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों ने हिप्र कोविड 19 सोलिड्रिटी रिस्पोंस फंड में 1,48,404 रुपये की राशी भेजी। कोरोना वायरस कोविड 19 से चल रही वैश्विक लड़ाई में प्रदेश सरकार की आर्थिक मदद के लिए भरमौर विकसित खंड के सचिवों व जीआरएस कर्मियों ने भी अपना योगदान दर्ज करवाया है.इनमें से ग्राम पंचायत सियूंर के सचिव रजिन्दर कुमार व ग्राम पंचायत भरमौर के सचिव दीपक कुमार ने पूरे एक माह का वेतन राहत फंड में दे दिया है जबकि शेष पंचायत सचिवों व ग्रामीण रोजगार सहायकों ने एक दिन का वेतन रहत कोष को भेजा है.
पंचायत समिति भरमौर विकसित खंड की ओर से 63,500 व 84,904 रुपये के दो चैक राहत कोष को भेजे गए हैं.
पंचायती राज संस्थाओं के इन कर्मचारियों का कहना है कि उनका यह छोटा सा सहयोग कोरोना वायरस से निपटने में प्रदेश सरकार की मदद करेगा.