रोजाना24ः कोविड 19 से लड़ने मेंं मास्क की भूमिका बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के पहले चरण के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक भी मास्क के सीमित उपयोग की बात कर रहे थे. लेकिन जैसे जैसे यह वायरस अगले चरणों मेंं प्रवेश करता गया तो वायरस से लड़ने मेंं मास्क की उपयोगिता भी सामने आने लगी है।स्वास्थ्य खंड भरमौर द्वारा इिस मामले मेंं सब लोगों को मास्क पहुंचाने की व्यवस्था की है.लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से प्रभावी तरीके से लोगों के बचाव हेतु सिविल हॉस्पिटल भरमौर द्वारा मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, यह मास्क कर्फ्यू में ढील के दौरान चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति का पता लगाना मुश्किल रहता है ऐसे में हर व्यक्ति को अ्ति आवश्यक परिस्थिति में बाहर निकलने के दौरान मास्क पहन कर ही निकलें।उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा हेतु सिविल हॉस्पिटल के प्रांगण में ट्रिपल लेयर मास्क जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।यह मास्क 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सिविल हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर स्थापित काउंटर पर निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोग जितना अधिक समय घर पर बिताएंगे उनपर व उनके परिवार पर कोरोना का खतरा उतना ही कम होगा.