एचपीपीटीसीएल ने बंद पड़ी चार वर्कसाईटों पर कर्मचारियों को बांटा राशन.

रोजाना24ः कर्फ्यू के कारण बहुत से लोग राशन समस्या से जूझ रहे हैं.जिनमें ज्यादातर संख्या प्रवासी मजदूरों की है.जोकि काम की तलाश में हिमाचल के दूरदराज क्षेत्रों में पहुंच गये हैं.जिनमें से एचपीपीटीसीएल ने सांह,खणी,सियूंर व दुर्गेठी में कार्यरत अपने 441 कामगारों को खाद्य सामग्री वितरित की.कम्पनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक मदन शर्मा ने कम्पनी कलोनियों में जाकर यह सामग्री उपलब्ध करवाई. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को समाजिक दूरी बनाए रखने का आहवान करते हुए कहा कि हमारा पहला लक्षय कोरोना वायरस से स्वयं को बचाना है.अगर हर व्यक्ति स्वयं को कोरोना से बचा लेता है तो देश में सब लोग इसके सक्रमण से बच जाएंगे.उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ व जीवित रहेंगे तभी तो काम कर पाएंगे.इसलिए सब लोग अपने-अपने निवास स्थान पर एक दूसरे से दूरी बना कर रहें. अगर किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या आती है तो इसकी सूचना कम्पनी अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें.मदन शर्मा ने कहा कि सभी कामगारों को पंद्रह दिनों का राशन जिसमें चावल,आटा,दाल,तेल,नमक मसाले आदि वितरित किए गए हैं.इस दौरान उनके साथ एचपीपीटीसीएल के सहायक अभियंता कल्याण चौहान भी मौजूद रहे.