रोजाना24ः कर्फ्यू के कारण समय रहते अस्पताल तक नहीं पहुंचने वाले ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव गांव जाकर बामार लोगों के स्वास्थ्य जांच का अभियान शुरू किया है.इसमें मुख्यालय से दूर स्थित गांवों का चयन किया गया है.
इस कड़ी में आज ग्राम पंचायत कुगति के कुगति गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया.जिसमें 46 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई.
खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ अंकित शर्मा ने कहा कि 46 लोगों में से 16 सांस से सम्बंधित समस्या से जूझ रहे थे,एक व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित,तीन चर्मरोग(स्कैबीज)से पीड़ित,एक गर्भवती महिला के अलावा शेष सामान्य दर्द की शिकायतें लेकर पहुंचे थे इनमेंसे किसी ने कोई यात्रा नहीं की थी.
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बीमार लोगों को शिविर में ही दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं.