अब फोन पर मिलेगा चिकित्सीय परामर्श,आप घर पर ही रहें.इन नम्बरों पर करें काॅल.

रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने को लेकर लगाए  गए प्रतिबंधों के चलते जिला के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श अपने घर बैठे प्राप्त हो सकें, इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक व्यवस्था कायम की है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि फोन के माध्यम से लोग किसी भी तरह का स्वास्थ्य व चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 10 डॉक्टरों का पैनल तैयार किया है।  इनमें डॉ प्रतीक चंद्रा (मोबाइल नंबर 94186- 81083), डॉ रविश  ठाकुर (मोबाइल नंबर 82190- 26827), डॉ क्षितिज शर्मा (मोबाइल नंबर 78072-92327, डॉ विवेक चौधरी (मोबाइल नंबर 89883- 84826), डॉ अनुराधा (मोबाइल नंबर 94180-17171), डॉ शैलजा सूर्या (मोबाइल नंबर 94595-28536), डॉ पुनीत पराशर (मोबाइल नंबर 94180- 11175 और 97361-96577), डॉ दिव्या चौधरी (मोबाइल नंबर 85806- 08572 और 97363- 38945, डॉ नीतीश मन्हास (मोबाइल नंबर 85809-63887) और डॉ आशुतोष सूदन (मोबाइल नंबर 75075 -07228) शामिल हैं।