रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : कोरोना वायरस कोविड 19 से लड़ाई में देश में जहां स्वास्थ्य विभाग दिनरात अपनी सेवाएं देने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर एक ग्राम पंचायत अपने वाशिंदों के कोरोना से सुरक्षित करने के लिए घर घर जाकर मास्क बांटने का कार्य शुरू कर दिया है.
भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत भरमौर ने आज घर घर जाकर मास्क बांटे.ग्राम पंचायत प्रधान सलोचना कपूर ने कहा कि वे लोगों के लिए ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध करवाना चाहती थीं लेकिन यह कहीं से भी नहीं मिल पाए इसलिए पंचायत ने मास्क यहीं बनवाए हैं.आज करीब पांच सौ लोगों ़यह मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं.पंचायत के हर व्यक्ति को मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा.उन्होंने कहा कि लोगों को यह मास्क घर द्वार पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
सलोचना कपूर ने कहा कि मास्क मिलने से बाद लोग स्वयं को पूरी तरह सुरक्षित न समझें क्योंकि यह कोरोना से बचाव का अस्थाई हल है.लोगों को घरों से बाहर न निकलने की जिम्मेदारी सरकार के आगामी निर्देशों तक निभानी है.
उधर इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि सामान्य व्यक्ति को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है.फिर भी कपड़े से बने मास्क को पहनने में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि मास्क को केवल एक ही ओर प्रयोग करें व मुंह के ऊपर वाले हिस्से को न छुएं.उन्होंने कहा कि हर बार मास्क पहनने से पहले उसे अच्छी प्रकार सैनिटाइज कर लें.