रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस के कारण लागू कर्प्यू में लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इसमें सबसे ज्यादा समस्या दवाइयां व सब्जी खरीदने में आ रही है.लोगों को आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच सरल बनाने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू पास बनाने शुरू कर दिए हैं.यह पास सभी अपमंडल कार्यालयों व उपायुक्त कार्यालयों से जारी होंगे.ुपमंडल से बाहर आनेजाने के लिए उपमंडल कार्यालय यह पास बनाएंगे व जिला से बाहर आने जाने के लिए उपायुक्त कार्यालय से यह पास जारी होंगे.आवश्यक परिस्थिति के लिए बनने वाले इस पास के लिए लोगों को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है.यह पास उन्हें व्हाट्स एप्प पर ही जारी किए जाएंगे.
किसे मिलेंगे यह कर्फ्यू पासः उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि दवाई खरीदने,सब्जी सप्लाई व राशन सप्लाई के लिए उपमंडल से बाहर आने जाने के लिए उपमंडल कार्यालय से यह पास जारी किए जाएंगे.
कैसे मिलेगा कर्फ्यू पासः दवाई खरीदने उपमेडल से बाहर जाने के लिए सादे कागज पर उपमंडलाधिकारी को आवेदन पत्र लिखें,इिसके साथ पहचान का कोई वैध दस्तावेज व खंड चिकित्सा अधिकारी से जारी रिपोर्ट.इनकी फोटो खींच कर 9418360855 पर व्हाट्सएप्प या covid19bharmour@gmail.com पर ई मेल कर दें.सब्जी व राशन आपूर्त करने के लिए वाहन नं व ड्राईविंग लाईसेंस की फोटो भेजनी होगी.
एक पास केवल एक यात्रा के लिए ही वैध होगा.एक पास पर एक ही व्यक्ति या बहुत आवश्यक परिस्थिति में दूसरे व्यक्ति की अनुमति प्रशासन की पड़ताल पर ही मिलेगी.उपमंडलाधिकारी ने कहा कि उपमंडल में उपलब्ध होने वाली वस्तुओं के लिए कर्फ्यू पास जारी नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला से बाहर से सब्जी,राशन व दवाई के लिए उपायुक्त कार्यालय से यह पास जारी किया जायेगा.