रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हिमाचल प्रदेश सरकार की सहायता के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाने शुरू कर दिया है. जिस से जो बन पा रहा है वह करने के लिए तैयार दिख रहा है।
ग्राम पंचायत कुगति के सचिव दीपक कुमार ने देश के लिए इस मुश्किल वक्त में अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया है। उन्होनें खंड विकास अधिकारी को इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी भरमौर को पत्र लिखकर एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने की मांग की है.
दीपक कुमार ने कहा कि देश व प्रदेश के पास कोरोना वायरस से निपटने के संसाधन बहुत कम हैं इस हमारा कर्तव्य है कि देश पर आई इस आपदा से लड़ने में हम सब अपना योगदान दें.उन्होंने कहा कि एक एक दिन के वेतन से राहत कोष की स्थिति में कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है.उन्होनें लोगों से अपील की है कि वे इस आपदा को देश सेवा का मौका के तौर पर लें व मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें।
इस दौरान उन्होंने लोगों को बाहर न निकलने की सलाह देते हुए कहा कि परिवार की सुरक्षा अब घर बैठने में ही है.पंचायत सचिव के इस कार्य के लिए पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है.