यहां 'हाथ न मिलाएं' अभियान से रोकी जाएगी कोरोना की एंट्री !.

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : एक ओर भरमौर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना विषाणु से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों ने भी इस महामारी का रास्ता रोकने का अभियान शुरू किय है.मुख्यालय के युवाओं ने अधिवक्ता करण गौतम की अगुआई में लोगों को अभिवादन में हाथ न मिलाने के अपील भरे पोस्टर चिपकाए.एडवोकेट करण ने कहा कि हम लोग इस वायरस से लड़ने के लिए चिकित्सकों की इतनी सहायता तो कर ही सकते हैं कि हम एक दूसरे से दूरी रखकर विषाणु को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने से रोक सकें.उन्होंने कहा कि सब लोगों को एक दूसरे से छूने से बचना होगा.

इस दौरान स्वयंसेवी एवं  वरिष्ठ नागरिक मोती राम शर्मा ने भरमौर प्रशासन से मिल कर उपमंडल में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति को चिंताजनक बताते हुए इस पर कार्वाही करने की मांग की.

वहीं स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर अपनी स्वीकृति दर्शाते हुए कल 22 मार्च को घर से बाहर न निकलने का समर्थन दिया है.