फिर से लौटा शीतकाल ! भारी हिमपात के साथ ठप्प पड़ी व्यवस्थाएं.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर)  : हिमाचल प्रदेश में पिछले कल से वर्षा जारी है.लेकिन प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात का दौर फिर से शुरू हो गया है.प्रदेश के लौहल स्पीति,शिमला,व चम्बा जिला के भरमौर व पांगी घाटियों में रात से हिमपात जारी है.भरमौर मुख्यालय में अब तक छ: इंच ताजा हिमपात हो चुका है जबकि इससे अधिक ऊंचाई वाले ग्रामीण भागों में एक फुट तक बर्फ गिर चुकी है.

हिमपात के बाद ही क्षेत्र में बिजली व यातायात व्यवस्था ठप्प पड़ गई है.चम्बा भरमौर सड़क मार्ग बाधित होने के कारण यातायात बंद है.

गौरतलब है कि गत 12 दिसम्बर 2019 को हुए हिमपात के बाद हुआ यह दूसरा बड़ा हिमपात है.