रूट वही सही जो पथिक को वक्त पर मंजिल तक पहुंचाए-एडीएम भरमौर.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल मे हिमाचल पथ  परिवहन निगम की बसों की सेवाओं तथा  समय सारणी को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी वह निरीक्षक के साथ एक बैठक में चर्चा की गई| जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर  पी पी सिंह ने भरमौर उपमंडल में निगम की बसों के रूटों एवं सेवाओं का ब्यौरा भी तलब किया.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने अड्डा प्रभारी भरमौर अनिरुद्ध कुमार को लोगों की मांग के अनुरूप तरेला से भरमौर के लिए चलने वाली बस की समय सारणी मे  बदलाव करने के निर्देश देते हुए कहा कि तरेला से प्रातः 7:30 बजे वाया औरा, खणी  बस 9:45 पर सुबह भरमौर पहुंचनी चाहिए ताकि स्कूली बच्चों और विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को आने में असुविधा ना हो. अड्डा प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि भरमौर उपमंडल में मौसम के खुलते ही सभी निर्धारित रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नियमित तौर पर समय अनुसार चलाई जा रही हैं.उन्होंने कहा कि होली से नयाग्रां सड़क मार्ग की दशा बेहद खराब है जिस पर बस चलाना जोखिम भरा है व बसों को नुक्सान भी हो रहा है.उन्होंने मांग की कि इन सड़क मार्गों की दशा को सुधारा जाए ताकि निगम की बसों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सके और बसें भी समय पर पहुंच सकें इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग से ठीक करवाया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई असुविधा ना हो बैठक में खंड विकास अधिकारी भरमौर महिंद्र राज ठाकुर, एचआरटीसी निरीक्षक पियारू  राम, पंचायत इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी मौजूद रहे.