'कौन बनेगा पटवारी ऑफ द मंथ' हुआ शुरू,तत्काल बनेंगे दस्तावेज !

रोजाना24,चम्बा : विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील या उप तहसील कार्यालयों में जाने से अब आपको निजात दे दी गई है। चंबा उपमंडल के तहत तहसील चंबा और उप तहसील धरवाला व पुखरी में ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था शुरू हो चुकी है।  

चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग अब अपने घरों से या चयनित किए गए लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से यह सुविधा हासिल कर सकते हैं लोक मित्र केंद्र के जरिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रीणा,  मैहला,  मंगला, चनेड  और साहू स्थित लोक मित्र केंद्रों को चयनित किया गया है।  उन्होंने बताया कि अब तक चंबा तहसील से 44 जबकि उप तहसील धरवाला से 11 ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।  

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों के पास दो विकल्प रहेंगे।  पहला विकल्प अपने घर से आवेदन करना जबकि दूसरे विकल्प के तौर पर लोक मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है और वहीं से प्रमाण पत्र का प्रिंट लिए  जाने की सुविधा रहेगी। पहले विकल्प में आवेदक अपने घर से अपने एंड्रॉयड फोन या लैपटॉप सेedistrict.hp.gov.in पर जाकर गेस्ट/ न्यू यूजर द्वारा लॉगइन करके आवश्यक विवरण भरने के बाद आवेदन कर सकता है । तहसील कार्यालय से यह रिक्वेस्ट संबंधित पटवारी को वेरीफिकेशन के लिए भेजने के बाद तहसीलदार द्वारा प्रमाण पत्र अप्रूव कर दिया जाएगा जिसे आवेदक की ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। आवेदक 7 रुपए की ऑनलाइन फीस देकर इसका प्रिंट कहीं भी ले सकेगा।  

दूसरे विकल्प में आवेदक को पटवार सर्कल में जाकर पटवारी से रिपोर्ट लेने के बाद तहसील कार्यालय ना आकर नजदीकी लोक मित्र केंद्र जाना होगा। लोकमित्र केंद्र प्रभारी उनके दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन सबमिट करेगा। जिसके बाद तहसील से इसके अप्रूव होने के बाद लोक मित्र केंद्र से प्रमाण पत्र प्रिंट करवाया जा सकता है।  

शिवम प्रताप सिंह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे ऑनलाइन प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए बनाई गई इस व्यवस्था का पूरा लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों के समय की भी बचत होगी जिसका सदुपयोग वे अपने किसी अन्य कार्य में कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो पटवारी इस कार्य को तत्परता और प्रभावी तरीके से करेंगे उनमें से किसी एक पटवारी को तहसील या उप तहसील स्तर पर ‘पटवारी ऑफ द मंथ’ घोषित किया जाएगा।