इंटक ने जेएसडब्लयू की कुठेड़ जलविद्युत परियोजना के लिए युनियन का किया गठन.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में इन दिनों एक बड़ी जल विद्युत परियोजना का कार्य आरम्भ हुआ है.240 मैवॉ क्षमता की इस परियोजना में वर्कर युनियनों ने अपनी पैठ बनाने की कबायद शुरू कर दी है.इस कड़ी में इंटक ने सबसे पहले एंटरी मारकर कम्पनी पर दबाव बनाने के लिए अपना कदम बढ़ा दिया है. होली में बाजोली हिमाचल बिल्डिंग मजदूर कंस्ट्रक्शन इंटक युनियन ने आज जेएसडब्लयू की कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के लिए भी युनियन कार्यकारिणी का गठन कर दिया. युनियन के प्रधान सुरेश कुमार,सह सचिव ओम प्रकाश, मीडिया प्रभारी इंटक सेठी की मौजूदगी में कमेटी का गठन हुआ जिसमें विचित्र,अनिल,अजय स्याम लाल जी का चयन किया गया. 

नवनियुक्त कमेटी को संगठन चलाने ओर संगठन के तौर तरीके अनुशासन से अवगत करवाया.सुरेश कुमार ने कहा कि इस बैठक में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया और आश्वासन दिया कि हम संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.उन्होंने कहा कि इस कमेटी का चयन राज्य स्तरीय आदेश अनुसार किया गया.