रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : गीता पाठशाला पठानकोट में 23 फरवरी को मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.इस दिन संस्थान के अध्यतमिक गुरू के ध्वज को फहराया जाएगा ।गीता पाठशाला के संचालक बी के बलविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वज सुबह करीब 11 बजे फहराया जाएगा.इसके उपरांत संस्थान में ध्यानयोग की प्रक्रिया होगी.