हमीरपुर जनमंच : हिप्र पुलिस ने साइबर अपराध पर लोगों को किय़ा जागरूक

रोजाना24,हमीरपुर : आज जिला हमीरपुर में तहसील बड़सर की ग्राम पंचायत टिप्पर  के अधीन अंबरी नामक स्थान में  20वें जनमंच का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचेतक श्री नरेंद्र बरागटा जी ने की। इस जनमंच  के कार्यक्रम के  दौरान  हमीरपुर पुलिस  द्वारा लोगो को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए स्टॉल  लगाया गया। जनमंच के दौरान लोगों को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की हेल्पलाइन 155260 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश  पुलिस के सिटीजन रिपोर्टिंग पोर्टल के बारे में भी लोगो को जानकारी प्रदान की गई।लोगों को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने व अपने शिकायत पत्र की स्थिति की जाँच पडताल करने के बारे,  पासपोर्ट सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस सत्यापन, चरित्र सत्यापन और किरायेदारों  के  सत्यापन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर लोगों के चरित्र सत्यापन भी  किए गए तथा लोगो को सत्यापन फार्म वितरित किए गए।

इस मौके पर लोगो को ड्रग फ्री हिमाचल एप के बारे में जागरुक किया गया तथा लोगो को अपने-अपने फोन पर गूगल  प्ले स्टोर से  डाऊनलोड करके नशा तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की अपील की गई।

इस दौरान लोगों को इमरजेंसी नंबर 112 तथा चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 के बारे में भी जानकारी प्रदान करी गई।