विक्रमादित्या सिंह ने मुख्यमंत्री को पूरे हो चुके कार्यों को लोकार्पण के लिए दिया न्योता.


रोजाना24,शिमला (जितेंद्र) : हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्या सिंह आज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर से मिले.विक्रमादित्या सिंह ने मुख्यमंत्री को विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण में पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को जनता के लिए समर्पित करने के लिए आमंत्रति किया.विक्रमादित्या सिंह ने कहा कि उनके विस क्षेत्र में 60 की लागत की योजनाएं पूरी हे चुकी हैं.जिन्हें लोगों के लिये समर्पित किया जाना आवश्यक है.

इस दौरान उनके साथ मौजूद विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी क्षेत्र में विकसित कार्यों में आ रही समस्याएं भी रखी.जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जन गणना का कार्य शुरू होने के कारण नई तहसीलों,उपतहसीलों आदि के गठन नहीं किये जा सकेंगे.यह कार्य जनगणना के बाद ही हो पाएंगे.

विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही इन विकास कार्यों को लोकार्पित करने पहुंचेंगे.