रोजाना24,चम्बा : विश्व भर में दहशत का प्रयाय बन चुके कोरोना वायरस पर हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी कान खड़े किए हुए है.आईजीएमसी शिमला लेकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के नागरिक अस्पताल तक स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सावधान है.
स्वास्थ्य खंड भरमौर में आज खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने चिकित्सकों व पैरा मैडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी सांझा करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे सामान्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें.खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी मामला उजागर नहीं हुआ है.लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम पूरी तरह सुरक्षित हैं.उन्होंने कहा कि इससे बचाव ही ईलाज है लिहाजा खांसी,बुखार व सांस की समस्या होने पर तुरंत अस्पताल में बैकअप करवाएं.उन्होंने लोगों को सावधानियां बताते हुए कहा कि खांसते व छींकते वक्त रुमाल या मुड़ी हुई कोहनी से मुंह ढांप लें.मांस व अंडे अच्छी प्रकार से पका कर ही खायें.
बैठक में सहारा योजना के प्रचार पर भी चर्चा की गई उन्होंने कहा कि इस योजना से हर पात्र व्यक्ति को जोड़ा जाए.हर गांव से इस योजना के पात्र व्यक्ति की जानकारी कार्यालय में दें ताकि पीड़ित व्यक्ति को सरकार की ओर से जारी सहायता मुहैया करवाया जा सके.