कैम्पस इंटरव्यू से मिलेगा 150 युवाओं को रोजगार.

रोजाना24,चम्बा – वर्धमान द्वारा उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 4 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।  जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि वर्धमान द्वारा कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से ऑपरेटर,  हेल्पर,  मशीन मैन,  असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के 150 पद भरे जाएंगे । 

इसके अलावा 6 फरवरी को केंपस इंटरव्यू उप रोजगार कार्यालय सुंडला जबकि 7 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी में होंगे। आवेदक की आयु 18 से 32 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं से 12वीं,  आईटीआई इलेक्ट्रिशियन,  इलेक्ट्रिकल,  फिटर पास होना अनिवार्य है । इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कैंपस इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र,  पासपोर्ट साइज फोटो,  रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र,  आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर इंटरव्यू स्थल पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के टेलीफोन नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है.