राजस्व विभाग ने गौ सदन लाहल का किया निरीक्षण ग्यारह में से मिले सात मवेशी.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल स्थित गौ सदन में मवेशियों के रख रखाव की जांच करने के लिए भरमौर प्रशासन की टीम तहसीलदार ज्ञान चंद की अगुआई में गौ सदन पहुंची.जहां उन्होंने मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था व उन्हें रखने की व्यवस्था की पड़ताल की.निरीक्षण के बाद तहसीलदार ने रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को सौंप दी.

तहसीलदार ज्ञान चंद ने कहा कि गौसदन में चार गाएं व तीन बैल पाए गए.वहां मौजूद गौवंश को सूखी तूड़ी व पानी की व्यवस्था सही पाई गई.गोवंश की संख्या कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बाकि निर्णय उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाएगा.

उधर इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए सेवा दल के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध तरीके से यहां अपने पालतू पशु छोड़े थे उन्हें उनके पास वापिस भिजवा दिया गया है जिस कारण मवेशियों कि संख्या कम हुई है.उन्होंने कहा कि गो सदन में पशुओं को चारे की व्यापक व्यवस्था की गई है.पशुओं को हरा चारा भी संगठन द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

गौरतलब है कि गत माह मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने इस गो सदन के मवेशियों को कंदरोड़ी स्थित गो सदन में शिफ्ट करने का प्रयास किया था.लेकिन स्थानीय गैर सरकारी संगठन शिवभूमि सेवा दल द्वारा इसका विरोध किया गया .सेवादल की मांग पर यहां बचे मवेशियों की देखरेख इसी संगठन को दे दी गयी थी.