मणिमहेश हड़सर मार्ग पर स्थापित होंगे 68.42 लाख रुपये के प्रीफैब्रीकेटेड शौचालय !

रोजाना24,चम्बा : प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा के लिए भरमौर  भरमौर प्रशासन हड़सर मणिमहे पैदल मार्ग में 150 नये शौचालय स्थापित करेगा. जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक  से अधिक मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो इस मकसद से  भरमौर प्रशासन ने अभी से ही प्रयास जारी कर दिए  हैं.इस बात  की जानकारी देते  हुए अतिरिक्त  जिला  दंडाधिकारी भरमौर पीपी  सिंह  ने बताया  कि मर्तबा  यात्रा से  पूर्व भरमौर प्रशासन द्वारा  हड़सर  से लेकर  डल  झील तक के मार्ग में 150 प्रीफैब्रीकेटेड  डिजाइन के शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा. इन शौचालयों  के निर्माण  के  लिए  25 लाख की धनराशि भी स्वीकृत  हो चुकी है.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि इनके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा| उन्होंने  बताया कि प्रदेश सरकार  के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को 68, लाख 41 हजार 960 रुपए का आकलन तैयार करके स्वीकृति हेतु भेजा गया था, धनराशि स्वीकृत होने के उपरांत  जिसकी पहली किस्त 25 लाख रुपए जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंबा द्वारा खंड विकास कार्यालय भरमौर के लिए जारी की गई है उन्होंने आज खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश जारी करते हुए कहा कि तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद खंड विकास कार्यालय इन शौचालयों के निर्माण के लिए अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से  मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कार्यों को पूर्ण करवाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.

 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि इस मर्तबा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रुप से फोकस रहेगा जिसके लिए जन सहभागिता को भी सुनिश्चित बनाने के प्रयास किए जाएंगे | स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पानी की प्लास्टिक बोतल पर, चिप्स इत्यादि पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की नीति के तहत कार्य किया जाएगा ताकि क्षेत्र के पर्यावरण को किसी भी प्रकार नुकसान ना उठाना पड़े और यात्रा मे  अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.