रोजाना24,चम्बा :- पल्स पोलियो अभियान के तहत आज चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्वास्थ्य खंड में लक्षित 2762 बच्चों में से 2517 बच्चों को पोलियो की दवाई पिला दी गयी.स्वास्थ्य खंड भरमौर के 61 पोलियो बूथों पर जाकर शुन्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलायी.क्षेत्र के बहुत से पोलियो बूथ सड़क मार्ग से एक से पंद्रह किमी तक की दूरी पर स्थित हैं.वहीं हिमपात के कारण समय रहते पोलियो की दवायी पिलाना भी कर्मचारियों के लिए चुनौति भरा कार्य था लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि आज पोलियो बूथों पर 2466 व मोबाइल बूथ के माध्यम से 47 बच्चों को दवाई पिलायी गई है.
उन्होंने कहा कि कल 20 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर छूट गए बच्चों को दवाई पिलाएंगे.