रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इस समय हिमपात के कारण ठंड का प्रकोप जारी है जिससे बचने के लोगों के पास बिजली के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं है.जबकि क्षेत्र में 11 जनवरी रात से ही बिजली गुल है.कुठेड़ जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान टूटी 33 केवी विद्युत लाईन ठीक करने में जुटा है.भारी वर्षा व हिमपात के बावजूद विद्युत कर्मी क्षतिग्रस्तल खम्भों से बिजली की तार हटाने के प्रयास में जुटे हैं.दोपहर बाद तक विभागीय कर्मचारियों ने सभी तारों को स्थापित कर दिया है.लेकिन उसके बाद बिजली चालू नहीं हो पायी है.विभाग ने बिजली बहाल करने के काफी प्रयास किए हैं लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण फॉल्ट ढूंढने में असफल रहे.विभाग अब कल सुबह बिजली बहाल करने का प्रयास करेगा.
33 केवी लाईन सहायक अभियंता राख अनामिका शर्मा ने कहा कि विद्युत बहाली का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है.उम्मीद है कि आज शाम तक बिजली बहाल कर दी जाए.लेकिन फॉल्ट न मिल पाने के कारण आज फिर बिजली बहाल नहीं की जा सकी.
गौरतलब है कि 11 जनवरी रात्री कुठेड़ जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य करवा रही जे एस डब्ल्यू द्वारा निर्मित की जा रही सड़क के कार्य के दौरान कुछ चट्टाने वहां से गुजरी रही 33 केवी विद्युत लाईन के खम्भों से जा टकराईं जिस कारण पूरे उपमंडल में बिजली गुल हो गई है.क्षेत्र में आज तीसरी बर्फीली रात अंधेरे में गुजारनी पड़ेगी.