झटका या हलाल ! कैसा माँस खा रहे हैं आप ? बजरंग दल ने उठाया सवाल .

रोजाना24,चम्बा : खाने पीने की सामान्य वस्तुओं के मामले में धर्म या आस्था बहुत कम आड़े आती है.लेकिन बात जब माँस की हो तो फिर हिन्दु व मुस्लिम समुदाय के लोग क्रमश: झटका या हलाल विधि से कटे जानवर का माँस खाना पसंद करते हैं.लेकिन बजरंग दल चम्बा जिला संयोजक रवि भारद्वाज बताते हैं कि जिला की मीट दुकानों पर इस संदर्भ में जानकारी देने के लिए साईनबोर्ड न लगाए जाने पर लोगों को धोखे से उनकी आस्था के विपरीत मांस खिलाया जा रहा है जो कि गैर कानूनी है.

बजरंग दल चम्बा व विहिप चम्बा ने इस मुद्दे को गम्भीर बताते हुए मीट विक्रेताओं की दुकानों पर झटका या हलाल का साईन बोर्ड लगवाने की मांग कर दी है.इन हिन्दु संगठनों का कहना है कि हिन्दु बहुल जिला होने के कारण यहां लोग मीट शॉप पर ज्यादा पूछताछ न करके इसलिए चुपचाप माँस ले लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें झटका विधि से कटा मांस ही दिया गया है.बाद में सच्चाई पता लगने पर उन्हें आत्मग्लानि होती है.रवि भारद्वाज ने कहा कि मीच शॉप पर जिस पशु का मांस बेचा जा रहा है,साईन बोर्ड पर यह भी इंगित होना चाहिए.ताकि किसी की भावना से खिलवाड़ न हो सके.कई लोगों की शिकायतों के बाद उन्होंने इस बारे में उपायुक्त चम्बा से इस बारे में शिकायत कर समाधान की मांग की है.विहिप व बजरंग दल चम्बा के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने इस संदर्भ में उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया को ज्ञापन सौंपा है. इस प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल जिला संयोजक रवि भारद्वाज सहित बजरंग दल अध्यक्ष राकेश ठाकुर,विहिप जिला मंत्री विनोद शर्मा,सुरक्षा प्रमुख सतिन्दर,सह संयोजक विजय शर्मा,मनीष कुमार, नगर संयोजक रोहित शर्मा,प्रखंड चम्बा विद्यार्थी प्रमुख पंकज शर्मा, अजय ठाकुर,बलोपासना केंद्र प्रमुख सुभाष कुमार,विपिन कुमार,सह संयोजक अमित कुमार,गोरक्षा प्रमुख मनोज धवन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.