रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया.पठानिया जनरल स्टोर नामक दुकान के मालिक खेम पठानिया ने कहा कि सामान्य दिनों की तरह आज सुबह भी जब वे दुकान खोलने पहुंच तो उनकी दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे.जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.उन्होंने कहा कि दोनों ताले पत्थर व सरिया से तोड़े गए हैं.पत्थर के जोरदार प्रहार से ताले तो टूटे ही घटना में प्रयोग किया गया पत्थर भी टूट गया था व सरिया भी टेढ़ा हो चुका था.
लेकिन हैरानी की बात यह है कि भवन की निचली मंजिल पर स्थित दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास जारी था उस भवन की ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों को क्या कोई आवाज ही सुनाई नहीं दी ? वहीं उस दुकान के आस पास के घरों में भी कई लोग रहते हैं.लेकिन पुलिस के सम्मुख किसी ने भी कुछ न कहा.
खेम पठानिया बताते हैं कि गत दिवस उनके पास शादी में प्रयोग होने वाले नोटों के हार बनवाने के लिए पांच हजार रुपये का एडवांस आया था जिसे चोर ले उड़े हैं वहीं दुकान में पचास के करंसी नोटों से बना हार भी चोरी हो गया है.हालांकि दुकान में मौजूद नोटों के अन्य हार सही सलामत मौजूद रहे.
पुलिस ने घटना पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभी तक संदिग्धों तक पहुंचने में सहायक सिद्ध हो सकने वाले सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस ने नहीं की है.बताया जा रहा है कि कुछ निजि सीसीटीवी दुकानदारों ने लगवा रखे हैं.जबकि प्रशासन द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी खराब बताए जा रहे हैं.
बाजार में हुई इस चोरी घटना से व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना उत्पन हो गई है.व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अगर सामान्य गश्त कर रही होती तो चोरों को चोरी करने का मौका न मिलता.व्यापारियों ने घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को भी असंवेदनशील व गैर जिम्मेदार नागरिक बताते हुए कहा कि भरमौर एक शांति प्रिय क्षेत्र है यहां अपराध दर बेहद कम है.लेकिन आधुनिकता व बाहरी लोगों के कारण सामाजिक मेल मिलाप की कड़ी टूट सी गई है.यही कारण है कि चोर सड़क किनारे ही दुकान का ताला तोड़ते रहे और किसी ने बाहर निकल कर देखने की कोशिश तक न की.व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि सा वन पुर से हैलिपैड व पट्टी तक लगी स्ट्रीट लाईटों को जलाया जाए व लाखों रुपये खर्च करके लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी चलाया जाए.ताकि किसी अपराधिक घटना पर नजर रखी जा सके .