हिमाचल में अब रोबोट करेंगे मरीजों का ऑपरेशन.

रोजाना24,शिमला : स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश भी विकसित राज्यों के साथ आगे कदम बढ़ा रहा है.प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला रोबोटिक ऑपरेशन प्रक्रिया अपनाकर  ऐतिहासिक शुरूआत करने वाला है.

30 नवम्बर व 01 दिसम्बर 2019 को रोबोटिक मशीनों के माध्यम से हर्निया व मोटापे के लिए होने वाले ऑपरेशन का प्रदर्शन किया जाएगा.राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ रोबोटिक ऑपरेशन का प्रदर्शन करेंगे.

संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि प्रदेश सरकार की दूरदर्शिता व प्रयासों के कारण लोगों आधुनिक तकनीक से स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों नें प्रदेश के लोगों को तकनीक के अभाव में ईलाज के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.