लो कर लो बात ! पेड़ों के ऊपर ही टांग दी करंट दौड़ती तारें.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंदला में लोगों की जान को खतरे में डाल कर बिजली की तारें पेडों पर बांध दी गई हैं.पंचायत के गांव द्रमाट के लिए महलेड़ से ले जाती गई विद्युत लाईन को ले जाने के लिए खम्भों का नहीं बल्कि पेड़ों का सहारा लिया गया है.हरे भरे पेड़ों से गांधी गई विद्युत लाईन से पेड़ के साथ साथ जमीन में भी करंट प्रवाहित हो रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक पहुंचाई गई बिजली की लाईन कई पेड़ों के माध्यम से पहुंचाई गई है.पेड़ों के आस पास जमीन में भी करंट रहता है जिस कारण लोगों व मवेशियों की जान को खतरा बना हुआ है.लोगों का कहना है कि विभाग से कई बार इस बारे में शिकायत की गई है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकाला गया है.

 इस बारे में ग्राम पंचायत बंदला के प्रधान अक्षय जरयाल ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में पंचायत की ओर से लिखित शिकायत विभाग को भेजी है वहीं मौखिक तौर पर भी विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है.

वहीं विभागीय कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार का कहना है कि फरवरी माह में हुई बर्फवारी के दौरान इस लाईन के खम्भे टूट गए थे.नए खम्भों के लिए विभाग ने स्वीकृति दे दी है नवम्बर माह में इस लाईन के लिए खम्भे लगा दिए जाएंगे.