जनता भले ही हो परेशान,विद्युत विभाग ने जारी किया 'पॉवर कटों' का फरमान !

रोजाना24,चम्बा : विद्युत उपमंडल राख के सहायक अभियंता दिनेश मेहता ने आज प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए 14 दिनों के पॉवर कटों लगाने की सूचि जारी की है.यह पॉवर कट राख गरोला 33 केवी लाईन के विद्युत उपभोक्ताओं को झेलने पड़ेंगे.विभागीय सहायक अभियंता ने कहा है कि कल 11 अक्तूबर,15 अक्तूबर,18 अक्तूबर,22 अक्तूबर,30 अक्तूबर,02 नवम्बर,05 नवम्बर,08 नवम्बर,12 नवम्बर,15 नवम्बर,19 नवम्बर ,22 नवम्बर,26 नवम्बर,29 नवम्बर को सुबह 09 बजे से दोपहर बाद 01 बजे तक यह पॉवर कट लगेंगे.

भरमौर व मैहला विकास खंडों के उपभोक्ताओं को नवम्बर माह तक बिजली की समस्या झेलनी पड़ेगी.विभागीय अधिकारी की कहना है कि जरूरी मुरम्मत कार्य के लिए यह पॉवर कट लिए जा रहे हैं.