रोजाना24,चम्बा : पुजारी व प्रशासन के बीच हुई बैठक में आज चौरासी मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों पर बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने की.बैठक विषय मैं जानकारी देते हुए अतिरिक्त दिला दंडाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि चौरासी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण व इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाने जा रहा है.चौरासी मंदिर परिसर में जानवरों के प्रवेश को रोकने के लिए लिए चारदीवारी लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसमें रिहायशी क्षेत्र के लिए पैदल रास्तों के लिए जगह बनाई जाएगी.उन्होंने कहा कि चौरासी मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए से मल निकासी योजना की पाईप लाईन को परिसर से नहीं ले जाया जा सकेगा.इसके लिए पुजारी वर्ग नै आपत्ति जताई है.
गौरतलब है कि चौरासी मंदिर परिसर के आसपास के घरों को जिस मल निकासी योजना से जोड़ा गया है उसकी लाईन चौरासी मंदिर परिसर के नीचे दबाई गई है.प्रशासन ने अब लाईन को बंद करने की योजना बनाई है. इस निर्णय से दर्जनों घरों के शौचालय बंद हो सकते हैं.