मणिमहेश यात्रा 2019 के लिए हैलीटैक्सी सेवा का आज अन्तिम दिन !

रोजाना24,चम्बा : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का राधाष्टमी स्नान पूरा होने के बाद भरमौर क्षेत्र से श्रद्धालु वापिस लौट चुके हैं.यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड तक लाने ले जाने के लिए मणिमहेश न्यास ने हैलीटैक्सी सेवा के लिए 20 अगस्त से 07 सितम्बर तक टैंडर किए थे.हैलीटैक्सियों के माध्यम से यात्रा करने की समय सीमा आज शाम को पूरी हो जाएगी.

हैलीटैक्सी की समयावधि समाप्त होने के बाद यात्री हडसर से मणिमहेश के लिए पैदल या घोड़े से यात्रा कर सकेंगे.