मणिमहेश यात्रा : शिव चेलों ने पार की मणिमहेश झील,शुरू हुआ राधाष्टमी स्नान.

रोजाना24,चम्बा : विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का राधाष्टमी स्नान आज रात 05 सितम्बर को 08:42 बजे से आरम्भ हो गया है.शिव चेलों ने दोपहर के समय झील को पार कर स्नान की विधिवत शुरूआत कर दी.शिव चेलों द्वारा झील को पार करने के दृश्य को देखने के लिए झील के चारों ओर करीब बीस हजार श्रद्धालु मौजूद थे.पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच करीब पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने आज राधाष्टमी स्नान किया.स्नान का यह सिलसिला कल 06 सितम्बर रात 08:41 बजे तक जारी रहेगा.

राधाष्टमी के लिए आज दिन भरमौर से मणिमहेश के लिए यात्रियों का तांता लगा रहा.अनुमान है कि आज व कल पैंतीस से चालीस हजार श्रद्धालु मणिमहेश झील में डुबकी लगाएंगे.

बीते वर्षों आठ वर्षों की तुलना में मणिमहेश राधाष्टमी स्नान के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की यह सबसे कम संख्या है.

मौसम के बिगड़े हालात व प्रशासन द्वारा बार बार यात्रा को रोकने के निर्देश जारी किये जाने के कारण  श्रद्धालुओं में नकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ जिस कारण यात्रियों कि संख्या बेहद कम रही.