'भला करला महादेव' वाक् के साथ मिली मणिमहेश यात्रा की अनुमति !

रोजाना24,चम्बा : शिव चेलों ने मणिमहेश यात्रा के लिए अनुमति देने की रस्म का किया आगाज किया.

मणिमहेश यात्रा 2019 के अंतिम राधाष्टमी स्नान के लिए यात्रियों ने आज शिव चेलों से अनुमति लेना शुरू कर दिया है.

चौरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर चबूतरे में विराजमान शिवचेलों ने यात्रियों को उनकी सुखमयी व फलदायी यात्रा का आशीर्वाद देकर मणिमहेश रवाना किया.

शिव चेलों के मुखारबिंद से ‘भला करला महादेव’ का वाक् पाकर श्रद्धालु अपने भीतर अलौकिक शक्ति की अनुभूति कर रहे थे.

परम शिव भक्त तिरलोचन के वंशज सचूईं गांव के शिवचेलों ने आज सुबह गांव में स्थित तिरलोचन के मंदिर में पूजा अर्चना कर चौरासी मंदिर की ओर रुख किया.जहां जम्मू कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र के शिवभक्त बड़ी बेसव्री से उनसे यात्रा की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे.अनुमति मिलने के साथ ही इन श्रद्धालुओं ने अपना पारम्परिक भद्रवाही नृत्य कर मणिमहेश की ओर रुख किया.

गौरतलब है कि पूर्व में भद्रवाही श्रद्धालु एक शिव चेलों के शिव मंदिर में बैठने वाले दिन ही यात्रा की अनुमति प्राप्त कर मणिमहेश की ओर प्रस्थान करके थे लेकिन अब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ साथ देव छड़ियों की संख्या भी अधिक हो गई है.जिस कारण कुछ श्रद्धालु आज मणिमहेश के लिए रवाना हो गए तो शेष कल अनुमति लेने के बाद रवाना होंगे.

भद्रवाही यात्रियों द्वारा चौरासी परिसर में नृत्य किए जाने वाले दिन को न्हौण की जातर कहा जाता है.

शिवचेले कल शाम तक यात्रियों को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद चार सितम्बर को मणिमहेश के लिए रवाना होंगे.जोकि 05 सितम्बर को दोपहर बाद मणिमहेश झील में स्नान कर राधाष्टमी स्नान की विधिवत शुरूआत करेंगे.यह स्नान 05 सितम्बर रात 08:42 बजे से लेकर 06 सितम्बर रात 08:41 बजे तक जारी रहेगा.