रोजाना24,चम्बा : भरमौर के स्थानीय जातर मेलों के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा की ओर से लगाए गए शिविर में लोग कानूनी जानकारी लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.24 अगस्त से शुरू हुए इस विधिक शिविर में अब तक 748 लोग कानूनी अधिकारों की निशुल्क जानकारी प्राप्त कर चुके हैं.
शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी व सहायता प्रदान कर रहे अधिवक्ता कपिल शर्मा ने कहा कि यहां अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को अदालतों में निशुल्क न्याय प्राप्त करने के विषय में जानकारी दी जा रही है.वहीं शिविर में वर्तमान में अदालतों में चल रहे मामलों में कैसे निशुल्क सहायता पाई जा सके इस विषय पर जानकारी दी जा रही है.उन्होंने कहा कि हर रोज लोग विभिन्न मामलों में अदालतों के चक्कर काट रहे लोग यहां कानूनी सहायता की जानकारी प्राप्त करने पहुंच रहे हैं.उन्होंने कहा कि मात्र चार दिनों में 748 लोग शिविर में पंजीकरण करवा चुके हैं.