रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में टैक्सी चालकों ने हड़ताल कर दी है.जिस कारण मणिमहेश यात्रियों को भरमाणी व हड़सर तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस दोपहर से मामला बिगड़ा है जब पुलिस ने अपने वाहन पुराना बस अड्डा भरमौर में टैक्सियों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर दिए.जिस कारण टैक्सियों को खड़ा करने के लिए स्थान कम पड़ने लगा.टैक्सीचालकों ने इस पर पुलिस को वहां से वाहन हटाकर अन्य स्थान पर खड़ा करने को कहा.लेकिन पुलिस ने वहां से वाहन हटाने से मना कर दिया.
टैक्सी चालकों ने कहा कि पुलिस ने बीती रात टैक्सी चालकों को पीटा है व एक टैक्सी चालक को उठाकर ले गई है.
घटना से नाराज टैक्सी चालकों ने टैक्सी सेवा बंद कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.टैक्सी सेवा बंद होने से विशेषकर भरमाणी माता मंदिर जाने वाले यात्रियों को पैदल यात्रा करनी पड़ रही है.वहीं हड़सर भरमौर सड़क मार्ग पर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है.जबकि बसों पर क्षमता से अधिक बोझ पड़ गया है.टैक्सी चालकों का कहना है कि जब तक मामले को सुलझाया नहीं जाता तब तक वे सेवाएं शुरू नहीं करेंगे.