रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा का आज महत्वपूर्ण दिन है.जन्माष्टमी पर्व होने के कारण मणिमहेश यात्री बीती रात से ही मणिमहेश झील के आस पास डेरा जमाए बैठे थे.सुबह जन्माष्टमी पर्व शुरू होते ही झील में श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया. कितने श्रद्धालुओं ने इस वर्ष स्नान किया इसका कोई पुख्ता आंकड़ा एकत्रित नहीं किया गया है लेकिन क्षेत्र में पहुंचे यात्रियों के वाहनों व भरमौर,हड़सर ,धन्छो गौरी कुंड में यात्रियों के ठहराव से मोटा मोटा अनुमान लगाया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर्व पर करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.चूंकि जन्माष्टमी पर्व कल 24 अगस्त सुबह 08:25 बजे तक जारी रहेगा इसलिए आज भी हजारों श्रद्धालु हड़सर से मणिमहेश की ओर रवाना हुए हैं.
गौरतलब है कि प्रशासन ने मणिमहेश यात्रियों की गणना की कोई व्यवस्था नहीं की है.यात्रियों की गणना न हो पाने के कारण आगामी वर्ष के लिए पार्किंग,रात्री ठहराव,ईंधन,दवाईयों आदि की व्यवस्था करने के लिए कोई आधार नहीं मिल पाएगा.