बाल बाल बचे श्रद्धालु व पुरातत्व विभाग का मंदिर !

रोजाना24,भरमौर (चम्बा) : बीती रात भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

हुआ यूं कि राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए पिकअप वाहन में सरिया ढोया जा रहा था.चौरासी मंदिर गेट के पास सीधी चढा़ई पर यह वाहन ऊपर नहीं चढ़ पाया और यह पीछे की ओर लुढ़क गया और वन विभाग कार्यालय की दीवार से टकरा गया.इस दौरान वहां पर बहुत से मणिमहेश यात्री भरमाणी माता मंदिर व चौरासी परिसर की ओर आवाजाही कर रहे थे.सौभाग्य से किसी को चोट नहीं लगी.वहीं सड़क के दूसरी ओर पुरातत्व महत्व के  गणेश मंदिर भी क्षतिग्रस्त होने से बच गया.

गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व ही उपमंडलाधिकरी भरमौर ने यात्रा के मद्देनजर ठेकेदार को निर्माण सामग्री ढोने के लिए मन्हा किया था.लेकिन इसके बावजूद भीड़ भरे सड़क मार्ग पर खतरनाक तरीके से निर्माण सामग्री ढोई जा रही है.जिससे यात्रियों के चोटिल होने की सम्भावना बनी हुई है.

लुढ़क गई पिक अप को जेसीबी मशीन के साथ खींच कर निकाला जा सका.