हड़सर मणिमहेश पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त,तीन अस्थाई दुकाने बहीं.

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के लिए भगवान शिव अपने भक्तों की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं.इस परीक्षा को पास करने के लिए शिव भक्तों को सयम,व अनुशासन का पालन करना होगा.शिव भक्तों की जल्दबाजी उनके लिए जोखिम भरी हो सकती है.भारी वर्षा के कारण हड़सर से मणिमहेश पैदल मार्ग जगह जगह टूट गया है.कुछ जगह अस्थाई पुलियों को जोड़ने वाला मार्ग भी पानी के तेज बहाव में बह गया है.जिस कारण यात्रियों का मणिमहेश पहुंचना मुश्किल है.प्रशासन ने भी हड़सर से आगे श्रद्धालुओं की आ वा जा ही पर रोक लगा दी है.ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो.वर्षा के कारण घोईं नाला के पास हड़सर निवासी राकेश कुमार व दो अन्य लोगों की अस्थाई दुकाने भूस्खलन में बह गई हैं.

लोनिवि ने गत दिवस ही इस मार्ग की जायजा लिया था लेकिन बीती रात हुई वर्षा ने पैदल मार्ग को क्षतिग्रस्त क दिया है.लो नि वि सहायक अभियंता जोगिंदर शर्मा ने कहा कि पैदल मार्ग की मुरम्मत का कार्य शुरू र दिया गया है.विभागीय कर्मचारी पूरे रास्ते की देखरेख के लिए मौजूद हैं.पुलिया के पास क्रेटवर्क कर उसे दुरुस्त किया जाएगा.