हड़सर मणिमहेश मार्ग यात्रा के लिए सुरक्षित – लोनिवि भरमौर.

रोजाना24,चम्बा : वर्षा के बाद सड़क व पैदल मार्गों की दशा जानने के लिए आज लोनिवि भरमौर के अधिकारियों सभी आवश्यक मार्गों का जायजा लिया.

लोनिवि भरमौर सहायक अभियंता भरमौर जोगिन्दर शर्मा ने हड़सर धन्छो पैदल मार्ग का जायजा लिया.मार्ग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दुनाली के पास बनी अस्थाई पुलिया के एक छोर को धन्छो नाले के पानी के तेज बहाव ने काट दिया है जिस कारण यात्रियों को नाला पार करने में समस्या उत्पन हो रही थी.वहीं घोईं नाला के पास रुक रुक कर भूस्खलन हो रहा है.उन्होंने कहा कि वर्षा रुकने के बाद नाले में पानी में कमी आई है जिस कारण भूस्खलन भी कम हुआ है.उन्होंने कहा कि दुनाली के पास क्रेट लगाकर पुलिया के टूटे छोर को ठीक किया जाएगा.उन्होंने कहा कि समस्या केवल वर्षा के दौरान ही उत्पन हो रही है.हड़सर से लेकर मणिमहेश तक का पूरा पैदल मार्ग सुरक्षित है.यात्रियों को अंधेरे में यात्रा से बचना होगा.

गौरतलब है कि विभाग ने हड़सर से धन्छो के लिए नाले के दोनों ओर से पैदल मार्ग तैयार किया है.बायीं ओर घोईं नाला वाला मार्ग भूस्खलन के नजरिए से कुछ जोखिम पूर्ण है इसलिए अधिकतर श्रद्धालु दायीं ओर वाले पुराने तोस के गोठ वाले मार्ग से होकर यात्रा कर रहे हैं.