रोजाना24,चम्बा :आजकल भरमौर में मणिमहेश यात्रा अपने चरम पर है.हर दिन सैकड़ों यात्री मणिमहेश झील में स्नान करने के लिए हड़सर से मणिमहेश तक पैदल यात्रा कर रहे हैं.आज सुबह धन्छो के पास कांगड़ा जिला के देहरा से विनय नामक युवक पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गया.युक्त श्रद्धालु को घायलावस्था में नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया है.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा के अनुसार विनय की दोनों टांगों में फ्रैक्चर है जिस कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है.
मणिमहेश यात्री के साथ इस वर्ष यह पहली दुर्घटना है.खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए मणिमहेश,गौरीकुंड,सुनराशी,धन्छो,हड़सर,पट्टी,कलाह,आदि स्थलों पर अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र स्थापित कर दिए हैं.जहां श्रद्धालु किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.