रोजाना24,चम्बा : भरमौर में इस समय मणिमहेश यात्रा चल रही है.यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बजाए यहां अव्यवस्थाएं पनप रही हैं.मुख्यालय के पुराना बस अड्डा के पास ही राष्ट्रीय राज मार्ग 154 ए के किनारे महाविद्यालय भवन निर्माण से निकली मिट्टी को फेंका जा रहा है जिससे सड़क दलदल में तब्दील हो गई है.समस्या को लेकर आज व्यापार मंडल भरमौर ने उपमंडलाधिकरी मुनीष सोनी के समक्ष शिकायत दर्ज करवा कर हालात को सुधारने की मांग की.व्यापार मंडल ने कहा कि महाविद्यालय भवन निर्माण से निकाली जा रही मिट्टी को अवैध रूप से पुराना बस अड्डा के पास सड़क पर फैंका जा रहा है.जिससे पूरा मार्ग दलदल में तबदील हो गया है.उन्होंने कहा कि इससे सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना तो दूर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है.पैदल चलने वाले लोगों की पिंडलियों तक कीचड़ पहुंच रहा है.स्कूली बच्चों को सबसे अधिक समस्या हो रही है.एक तो कीचड़ से पैदल गुजरना मुश्किल है वहीं वाहनों के गुजरने से उनपर कीचड़ उछलता है.
व्यापार मंडल ने कहा कि महाविद्यालय का निर्माण करने वाले ठेकेदार निर्धारित मक डिस्पोजल साईट पर मलबा न फेंक कर सड़क के किनारे ही फेंक रहे हैं जिससे वे स्वयं तो लाभ अर्जित कर रहे हैं लेकिन लोगों को मुसीबत में डाल रखा है.वहीं इससे निजि भूमि मालिकों की जमीन को भी नुक्सान हो रहा है.
उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि कल इस बारे में लोनिवि,व्यापार मंडल,पुलिस से बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा.इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान देशराज के कार्यकारिणी सदस्य प्रतिनिधि मंडल के तौर पर मौजूद रहे.