रोजाना24,चम्बा : भरमौर जातरों के लिए अस्थाई दुकानों प्लाटों की हुई नीलामी.
भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर मैं जन्माष्टमी पर्व से शुरू होने वाले आठ दिवसीय स्थानीय जातरों के दौरान लगने वाली अस्थाई दुकानों के लिए आज प्लाटों की नीलामी की गई.ग्राम पंचायत भरमौर के अंतर्गत होने वाली इस नीलामी में करीब 150 दुकानों की नीलामी की गई.मौसम खराब होने के कारण आज मात्र 36 प्लाट ही नीलाम हो पाए जबकि शेष प्लाटों की नीलामी कल करवाने का फैसला किया गया.लेकिन बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों की मांग पर नीलामी प्रक्रिया देर शाम तक जारी रखी गई.
पंचायत के कार्यकारी प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि प्लाटों की नीलामी से पंचायत को इस वर्ष 46,33,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.उन्होंने कहा कि जातरों के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व पारम्परिक कार्यक्रम करवाने के साथ साथ पंचायत को बिजली सफाई व्यवस्था पर भी भारी खर्च करना पड़ता है.
प्लाटों की नीलामी से इस वर्ष पंचायत को 14 लाख रुपये कम प्राप्त हुए हैं.बीते वर्ष इससे पंचायत को साठ लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ था.