रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के बाजारों में एक्सपायरी डेेेेट की खाद्य सामग्री भी बिक रही है.इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बाजार में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
आज दोपहर के वक्त भरमौर के बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने पुराना बस अड्डा भरमौर में खाद्य पदार्थ बिक्री वाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने पैकिंग में आने वाली ब्रैड,दूध,मक्खन,दही सहित अन्य सामग्री की जांच की जिसमें कई चीजों की डेट एकेसपायर पाई गई.बस अड्डा की चार दुकानों से एक्सपायरी डेट का सामान बरामद किया गया.इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकरी ने मिठाई,मांस,सब्जी,विक्रेताओं को भी साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बस अड्डा पर काफी धूल उड़ती है इसलिए खाद्य सामग्री को अच्छी तरह ढांप कर रखें.इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा,पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान आदि भी मौजूद रहे.उपयोग की दिनांक पूरी हो चुकी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया.प्रशासनिक जांच की भनक लगते ही भरमौर बाजार में खाद्य सामग्री विक्रेताओं ने दुकानों में साफ सफाई करनी व एक्सपायर दिनांक के सामान को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया.
उधर इस बारे में दुकानदारों ने कहा कि एक्सपायरी डेट का ब्रेड,दूध कम्पनी वापिस ले लेती जिस के बदले में उन्हें ताजा सामान मिलता है.उन्होंने यह सामान वापिस करने के लिए ही रखा था.दुकानदारों का कहना है कि वे कभी एक्सपायरी डेट का सामान बेचने का प्रयास तक नहीं करते क्योंकि आज के उपभोक्ता डेट व रेट पढ़ कर ही सामान खरीदते हैं.उन्होंने कहा कि इस जांच में उनका नुक्सान हो गया है.उन्होंने मांग की कि उनका जब्त किया सामान उन्हें वापिस दिया जाए ताकि वे उसके बदले नया सामान ले सकें.