गुड न्यूज : चार दिन में रोप डाले 44 हजार पौधे.

रोजाना24,चम्बा : पांच दिवसीय पौधरोपण अभियान के चौथे दिन आज भरमौर पत्रकार संघ ने पौधरोपण कर लोगों को वनों के महत्व पर जागरूक किया.वन विभाग भरमौर के सौजन्य पट्टी नाला के पास पौधरोपण अभियान चलाया गया.इस अभियान में भरमौर उपमंडल के पत्रकारों उत्तम ठाकुर,सुधीर वर्मा,अजय शर्मा,ओंकार डलैल,महिंद्र पटियाल व रोजाना24 डॉट कॉम के इस संवाददाता ने भी भाग लिया.पत्रकारों ने देवदार के पौधे रोपकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली.इस दौरान वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि भरमौर वन मंडल के अंतर्गत 50 हैक्टेयर भूमि में 55 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया.अभियान के चौथे दिन 44 हजार से अधिक पौधे रोप लिए गए हैं.पौधरोपण अभियान को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.उन्होंने कहा कि इस अभियान के बारे में कहा कि इसमें सरकारी विभागों के अधिकारियों से लेकर निजि क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों मीडिया को भी शामिल किया ताकि सब लोगों का वनों के साथ भावनात्मक जुड़ाव हो सके.

उन्होंने कहा कि विभाग भरमौर क्षेत्र में बुरांस के जंगल तैयार करने की सम्भावना तलाश की जा रही है.उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अथवा संगठन पौधरोपण करना चाहता हो तो वन विभाग उन्हें पौधे उपलब्ध करवा सकता है.जिन्हें विभागीय कर्मचारियों की देखरेख में रोपित कर सकते हैं.इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रामलोक ठाकुर,कैलाश चंद,जगदीश चंद,वन रक्षक बबलू कुमार सहित अन्य वन कर्मी भी मौजूद रहे.