मणिमहेश यात्रा : अगस्त के पहले हफ्ते से स्वास्थ्य शिविर व आपात सहायता केंद्र होंगे स्थापित.

रोजाना24,चम्बा : मणिमहेश यात्रा के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह से आरम्भ होंगी स्वास्थ्य व सुरक्षा के इंतजाम. मणिमहेश यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन ने एक माह पूर्व ही यात्रा शुरू करवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं.लोनिवि ने हड़सर मणिमहेश पैदल मार्ग की बहाली के लिए दिन रात जुटा हुआ है.अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम हड़सर धन्छो तक के मार्ग की व्यवस्था जांचने के बाद आज धन्छो मणिमहेश पैदल मार्ग की व्यवस्था जांचने निकल गए.

उधर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि अागस्त माह के पहले सप्ताह से हड़सर मणिमहेश मार्ग पर अस्थाई स्वास्थ्य शिविर व पर्वतारोहण के आपात सुरक्षा शिविर स्थापित कर दिए जाएंगे.ताकि छुटपुट संख्या में मणिमहेश यात्रा पर जा रहे यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें.उन्होंने कहा कि अभी हालात यात्रा के अनुकूल नहीं हैं इसलिए यात्री प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार ही यात्रा का समय चुने.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में पर्वतारोहण,व मणिमहेश परिक्रमा पर ले जाने वाली एजेन्सियां पर्यटकों के लिए सुरक्षा इन्तजाम की पड़ताल करवाकर व प्रशासन को अवगत करवा कर ही पर्यटकों को पहाड़ों पर ले जाएं.उन्होंने कहा कि इस वर्ष सफाई व्यवस्था पर कड़ाई से कार्य किया जाएगा.प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा का पहला स्नान 24 अगस्त जन्माष्टमी को व दूसरा 08 सितम्बर को होना है.